लोहरदगा, अक्टूबर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-किस्को सड़क पर एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढों की भरमार होने के कारण रोज ही हादसे हो रहे हैं। पथ प्रमंडल की इस सड़क की मरम्मत की मांग लंबे समय से क्षेत्रीय नागरिक कर रहे हैं। सड़क सुरक्षा समिति की कई बैठकों में इस सड़क की खस्ता हालत और हादसों की संभावना पर चर्चा हो चुकी है। मरम्मत के आदेश भी दिए गए हैं। मगर हाल जस का तस बना हुआ है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ो बॉक्साइट ट्रक, दर्जनों स्कूली गाड़ियां, यात्री वाहन, और आमजन गुजरते हैं। प्रशासनिक अधिकारी और नेताओं का भी आना-जाना लगा रहता है। मगर लोहरदगा से किस्को के बीच आठ किलोमीटर में 800 से ज्यादा खतरनाक गड्ढे इस सड़क पर मिल जाएंगे। लोगों का कहना है कि सड़क की पूरी मरम्मत अगर नहीं हो पा रही है तो कम से कम इन गड्ढों को समतल करा दिया जाता तो सड़क पर आवा...