जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- मतदान केंद्र की दूरी को लेकर मतदाताओं में नाराजगी, वोट बहिष्कार की दी चेतावनी हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड अंतर्गत को कोकरसा पंचायत के वार्ड संख्या 14 नारायणपुर एवं भत्तू विभाग गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा में मतदान में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य सड़क पर पोस्टर एवं बैनर लगाकर मतदान बहिष्कार के कारणों को भी इंगित किया है। ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर गांव के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र निर्वाणी मठ में बनाया जाता है जबकि 8 किलोमीटर दूरी है। दूरी के कारण सभी लोग खासकर महिलाएं वोट देने नहीं जा पाती है। मतदान केंद्र गांव के स्कूल में ही बनाए जाने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूर्व में की गई लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई। गांव के बुजुर्ग लोगों ने बताया कि किसी भी सूरत म...