अलीगढ़, जुलाई 26 -- प्रमुख मार्गों के किनारे होने वाली व्यावसायिक गतिविधियों पर लगी रोक रामघाट रोड से सासनी गेट व आगरा रोड तक कार्रवाई करने के आदेश रामघाट रोड पर लगने वाले वेंडिंग जोन को हटाए जाने के दोबारा निर्देश मंडलायुक्त ने पुलिस एवं नगर निगम को इस बाबत जारी किए हैं आदेश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने रामघाट रोड से लेकर सासनी गेट तक हुए अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की है। अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम को आदेश जारी किया है। सासनी गेट से लेकर रामघाट रोड तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। करीब आठ से 10 किलोमीटर के एरिए में सड़क किनारे अतिक्रमण है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। संतफिदेलिस स्कूल के बाहर वेंडिंग जोन पर रोक लगाए जाने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने अभी हाल ही में अतिक्रमण को लेकर...