कुशीनगर, जुलाई 3 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हाटा-कप्तानगंज मार्ग के लोहेपार घिवही चौराहे से मुडि़ला हरपुर अथरहा होते हुए गड़ेरीपटटी श्रीराम जानकी मंदिर तक करीब आठ किमी सड़क का चौड़ीकरण कर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। यह सीधे पिच सड़क से जुड़ेगी, जिसके लिए सांसद एवं दो विधायकों के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है, जिसमें मंदिर का कायाकल्प व मंदिर तक पिच सड़कों से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में पिछले वर्ष हाटा विधायक मोहन वर्मा के द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सिकटिया के ग्राम प्रधान यमुना सागर सिंह ने श्रीराम जानकी मंदिर की समस्या को अवगत कराते हुए विकास की मांग की। हाटा विधायक ने मंदिर को मेन सड़क हाटा-कप्तान...