बागेश्वर, जुलाई 19 -- पिंडर नदी पर पुल नहीं होने का दंश क्षेत्र के लोग झेल रहे हैं। लोगों को समय से इलाज तक नहीं मिल पाता है। सोराग गांव का एक छात्र छत से गिरकर घायल हो गया। घायल किशोर को स्ट्रेचर पर लेटाकर आठ किमी पैदल चलकर ग्रामीण सड़क तक लाए। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सोराग निवासी 16 वर्षीय दिवाकर सिंह दानू कक्षा 11वीं में पढ़ता है। गुरुवार की शाम को वह छत से गिर गया। इस कारण कमर में चोट लगी। पिंडर नदी में पुल नहीं होने की वजह से ग्रामीण शुक्रवार को उसे आठ किमी दूर सड़क तक लाए। कोरोना काल में रेडक्रॉस द्वारा दिया गया स्ट्रेचर इस बार मददगार बना। कमर में चोट होने के कारण बैठ नहीं पा रहा था, इसलिए डोली में लाना संभव नहीं था। ग्रामीण बलवंत सिंह ने बताया कि पांच साल हो गए, लेकिन विभाग एक पुल नहीं बना पाया है। इसका खामियाजा ग्रामीणों ...