गोपालगंज, जून 12 -- , हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को यूपी-बिहार सीमा स्थित एकडेंगा चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से आठ कार्टन में रखी 69 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव निवासी अजय कुमार रजक और जामोबाजार थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कला गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई । दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...