मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के आठ कांडों के शातिर आरोपित पारू थाना के छपरा खास गांव निवासी मिथिलेश कुमार को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। कांटी थाना के सहयोग से बिहार एसटीएफ ने मिथिलेश को दामोदरपुर में घेराबंदी कर दबोचा। उसे पारू पुलिस को सौंपा गया है। पारू में ढाई साल पहले हुई लूटकांड में वह वांटेड था। एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि पारू के कमलपुरा चौक के पास सीएसपी संचालक रोहित कुमार से हुई लूट में मिथिलेश भी शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...