महाराजगंज, अप्रैल 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के आठ और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में माध्यमिक की पढ़ाई होगी। इन विद्यालयों में कक्षा नौ में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है। जल्द ही कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। जिले में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई के लिए पहले से ही 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं। कक्षा नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बीते वर्षों से उच्चीकृत माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण चल रहा है। इसमें शिक्षण भवन के साथ ही छात्रावास की भी सुविधा है। जिसमें पिछले वर्ष उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फरेंदा में कक्षा नौवी से पढ़ाई हो रही है। वहीं उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालय वनग्राम निचलौल, सिसवा, गड़ौरा, नौतनवा, लक्ष्मीपुर, सदर, परतावल भी बन...