एटा, जून 26 -- जनपद में संचालित हो रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में डिजीटल लाइब्रेरी बनाने के निर्देश शासन से दिए गए। बीएसए दिनेश कुमार ने विद्यालय प्रधानाध्यापकों को डिजीटल लाइब्रेरी बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जनपद की प्रत्येक ब्लॉक में एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हो रहा है, जिसमें एक से आठवीं तक की छात्राएं अध्ययन कर रही हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ड्राप आउट और गरीब परिवार की छात्राओं को प्रवेश दिलाकर शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है। आठ ब्लॉक में संचालित हो रहे इन विद्यालयों में सितंबर माह तक डिजीटल लाइब्रेरी बनाने के निर्देश शासन से दिए गए हैं। शासन के निर्देश के बाद बीएसए दिनेश कुमार सिंह ने स्कूलों में डिजीटल लाइब्रेरी बनाये जाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण...