रांची, सितम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत विदेशों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। इसके लिए राज्य सरकार बैंकों का चयन करेगी। चयन प्रक्रिया को लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष मापदंड तैयार किया गया है। सभी बैंक जो विशेष मापदंड को पूरा करते हैं, उन्हें नोडल विभाग के सक्षम पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुतिकरण के लिए बुलाया जाएगा। प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन नोडल विभाग द्वारा तय मापदंड जो 100 अंक निर्धारित है, के तहत किया जाएगा। 100 अंक को आठ भागों में बांटा गया है। बैंकों को इसमें खरा उतरना होगा। इसमें खरे उतरने वाले बैंक ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए चयनित हो पाएंगे। बैंक के चयन के लिए नोडल विभाग द्वारा बैंकों से प्रस्...