बोकारो, दिसम्बर 2 -- आठ कर्मियों को नहीं मिला मानदेय,10 दिनों से 10 पंचायतों में पानी सप्लाई बंद फोटो -04- खुंटरी का पानी फिल्टर प्लांट बोकारो प्रतिनिधि। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के खुंटरी स्तिथ पानी टंकी से जरीडीह प्रखंड के आठ व चास प्रखंड के दो पंचायतों के लगभग दस हजार पानी ग्राहकों को रोजाना सुबह के समय मिलने वाला सप्लाई पानी विगत 10 दिनों से बंद हो गया है। बंद होने का कारण सिस्टम में काम करने वाले आठ कर्मी हैं जिन्हें पांच महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण तुपकाडीह पंप हाउस से पानी खींचना , फिल्टर करना और सप्लाई करना बंद कर दिया है। कर्मियों का कहना है कि बकाया राशि और मानदेय जबतक नहीं बढ़ेगा ,तबतक सिस्टम में काम नहीं करेंगे। कर्मी सरयू महतो , विशेश्वर ठाकुर , मुकेश महतो , चीकू मिश्रा , सत्यम मिश्रा , अरुण मरांडी ने बताया कि सिस्टम को ...