उरई, दिसम्बर 9 -- उरई। शहर में बदहाल सड़कों का निर्माण कराने के साथ पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा करीब आठ करोड़ से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसमें वार्डों की प्रमुख सड़कों को चमाचम कराने और नए नलकूपों के निर्माण के साथ कई जगहों पर पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। वहीं कूड़ा निस्तारण के लिए भी काम होगा। ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि 15वें वित्त योजना से सारा काम होगा। डीएम की संस्तुति के बाद जनवरी के आखिरी तक शुरू हो जाएगा काम। 34 वार्ड के उरई शहर में सड़कों की स्थिति बद से बदत्तर है। मलिन बस्तियों में तो हाल यह है कि वर्षों से कोई काम नहीं हुआ। इससे कहीं पर सड़कें उखड़ी है तो कहीं पर कच्ची पड़ी है। जिससे लोगों को हर वक्त परेशानी होती है। बरसात के वक्त तो आलम यह रहता है कि इनसे निकलना दूभर रहता है। सीएम पोर्टल के अलावा संपूर्ण स...