रामपुर, मई 7 -- रामपुर। हाईवे के अवैध कट और टी-प्वाइंटों पर सड़क सुरक्षा के कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने आठ करोड़ रुपये की कार्ययोजना को तैयार कर शासन को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही चिह्नित स्थानों पर विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के काम होंगे। अक्सर हाईवे के अवैध कट और सड़क किनारे बने टी-प्वाइंट सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। वाहन चलाते समय जरा सी भी असावधनी होने पर लोग हादसे का शिकार होते हैं। जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। बीते दिनों सरकार के आदेशों पर लोक निर्माण विभाग ने जिले भर में हाईवे और सड़कों पर 80 ब्लैक स्पाट को चिह्नित किया। जहां पर काफी संख्या में लोगों के हादसे हुए। इन पर अब सड़क सुरक्षा के काम कराए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा क...