नवादा, अप्रैल 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में पब्लिक लाइट लगाने की तैयारी है। शहर भर में स्ट्रीट लाइट के अभाव में ज्यादातर स्थानों पर अंधेरा छाए रहने की स्थिति से निजात के लिए ताजा बजट में आठ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस योजना पर खासी रकम खर्च की गयी थी लेकिन कालांतर ढाक के तीन पात वाली स्थिति ही बन कर रह गयी थी। अभी हाल में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले नवादा अभियान चलाया और नगर के सभी 44 वार्डों का हाल लिया तो यह निराशाजनक पहलु सामने आया कि सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की स्थिति बेहद खराब है। ज्यादातर वार्डों में पब्लिक लाइट की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो कर रह गयी है। इस क्रम में यह तथ्य भी सामने आया था कि सभी वार्ड पार्षदों को उम्मीद थी कि जल्द ही इस समस्य...