बागेश्वर, अक्टूबर 31 -- राज्य योजना के तहत आठ करोड़, 30 लाख की लागत से नदीगांव के लिए आधा किमी सड़क का निर्माण होगा। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने पूजा अर्चना के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सड़क बनने के बाद नदीगांव के लोगों को लाभ मिलेगा। गोमती नदी का खतरा भी कम होगा। मार्ग में दो मीटर चौड़ी तथा 14 मीटर ऊंची आरसीसी दीवार बनेगी। शुक्रवार को गोमती पुल के पास काय्रक्रम में दास ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से ठंडी सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। पूर्व में इस मार्ग के लिए आंदोलन भी हुए। अब लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। आठ करोड़, 30 लाख, 58 हजार की राशि से आधा किमी सड़क बनेगी। नदीगांव क्षेत्र के लोग मार्ग नहीं होने का दंश लंबे समय से झेल रहे थे। मार्ग इतना संकरा है कि लोगों को अपने गैस सिलेंडर सड़क तक लाने में...