हरदोई, दिसम्बर 9 -- बिलग्राम। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का इन दोनों बुरा हाल है। बीएलओ ड्यूटी,एस आई आर में सब बिजी है। काम इतना ज्यादा हो गया है । सभी लगे हुए हैं तब भी पूरा नहीं हो रहा है। शिक्षकों का कहना है महीने भर से पढ़ाई लगभग बिखर गई है। बात बिलग्राम के संविलियन विद्यालय बैफरिया की करते हैं यहाँ जानकारी के मुताबिक यहां पर कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 के बच्चे पढ़ते हैं। 8 क्लास संचालित हैं बताया गया कि दो शिक्षक और शिक्षामित्र के सहारे पूरा स्कूल चल रहा है। ऐसी स्थिति में दो शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है । बताया गया सभी शिक्षक लगभग काम मे लगे हुए हैं। ऐसी स्थिति में पढ़ाई कैसे हो पा रही है यह सोचने वाली बात है। स्कूल के शिक्षक प्रियंका दीक्षित और राहुल शाक्य का कहना है की बहुत मेहनत के बाद स्कूल संभालना मुश्किल हो रहा है क...