भदोही, अक्टूबर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कफ सिरफ व को्ड्रिरफ बिक्री की रोकथाम को औषद्यि निरीक्षक कुमार मौमित्र द्वारा सोमवार को दवा की दुकानों पर सघन जांच की गई। इसमें आठ औषद्यियों के नमूने संग्रहित कर जांच को लैब भेजा गया। विभागीय टीम की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। औषद्यि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने बताया कि कफ सिरफ व को्ड्रिरफ प्रदेश में प्रतिबंधित हो गई है। इसकी बिक्री की रोकथाम को विभागीय स्तर से जांच की जा रही है। सोमवार की शाम दवा विक्रेताओं पर जांच कर कुल आठ औषद्यियों को संग्रहित कर जांर को लैब भेज गया। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित दवा विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्यवाही की जाएगी। प्रतिबंधित दवाओं और सिरफ का भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। विभागीय टीम द्वारा जंगीगं...