प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- बिहार के सकरदहा में संजय सिंह फौजी की अगुवाई में आठवें जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ हुआ। बाबागंज विधायक, जनसत्तादल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उद्घाटन मैच तिवारीपुर एकादश और मादूपुर एकादश के बीच खेला गया। बैटिंग करते हुए तिवारीपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मादूपुर एकादश की टीम धुंआधार बैंटिग कर मैच को एकतरफा कर दिया। महेश यादव ने 20 गेंदो में 60 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिससे मादूपुर की टीम लक्ष्य को आठ ओवरों में ही प्राप्त कर शानदार जीत हासिल किया। कमेंट्री रोहित सिंह, निर्णायक की भूमिका में पूर्व क्रिकेटर बग्गी सिंह रहे। संजय सिंह फौजी ने कहा जनसत्ता कप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को बेह...