हापुड़, अक्टूबर 6 -- रविवार की देर रात पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए आठ ओवरलोड वाहनों को पकड़ लिया। बताया गया कि ये वाहन रात के समय नियमों की अनदेखी करते हुए भारी भरकम माल लेकर गुजर रहे थे। सूचना पर पहुंचे पीटीओ ने वाहनों को रोककर उनकी जांच की और ओवरलोड पाए जाने पर सभी को सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया। अचानक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। पीटीओ ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...