फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को आठ उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसएसपी ने चार चौकी प्रभारियों को थानों में तैनात किया है। वहीं दो उपनिरीक्षकों को लाइन भेजा है। लाइन में तैनात दो उप निरीक्षकों को थानों में तैनात किया है। एसएसपी ने थाना जसराना में तैनात उप निरीक्षक परविंदर सिंह तथा नसीरपुर में तैनात उप निरीक्षक को लाइन भेजा है। लाइन में तैनात उप निरीक्षक को एका तथा लाइन में ही तैनात मनिंदर कुमार को नसीरपुर भेजा है। चौकी प्रभारी कस्बा टूंडला उप निरीक्षक राखी को थाना टूंडला, चौकी प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक कृष्णपाल को थाना एका, चौकी प्रभारी गौंछ नारखी को सिरसागंज तथा चौकी प्रभारी ब्रह्मदेव नारखी को थाना नारखी भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...