मऊ, नवम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के आठ उपनिरीक्षकों का देर रात पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कार्यक्षेत्र बदल दिया। इसमें तीन को नई चौकियों की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पांच को जिले के विभिन्न थानों में तैनात किया गया है। तत्काल उन्हें नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने बाद सूचित करने को कहा है। उपनिरीक्षक राम अवध को थाना सरायलखंसी से मधुबन थाना क्षेत्र की दुबारी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, उपनिरीक्षक नितेश कुमार मौर्य को दुबारी चौकी से हटाकर थाना सराय लखंसी में भेजा गया है। उपनिरीक्षक अजीत कुमार दुबे को थाना कोतवाली की सारहू चौकी से थाना सराय लखंसी की मठमुहम्मदपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को थाना कोतवाली से सारहू चौकी प्रभारी बनाया गया, जबकि उपनिरीक्षक नागेश चौधरी को मठमुहम्मदपुर चौकी से थाना रामपु...