बरेली, फरवरी 16 -- कई दिनों से शहर एवं देहात की बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर उपकेंद्रों का मेंटीनेंस किया जा रहा है। सुबह से 10 से शाम पांच बजे तक अलग-अलग समय में उपकेंद्रों पर मेंटिनेंस कार्य कराए गए। जिसकी वजह से करीब 55 हजार घरों में बिजली की समस्या हुई। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अघोषित कटौती की भी शिकायतें हुईं। बरहाल, पांच बजे के बाद बिजली की सप्लाई सभी जगह सही हो गई।बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है, शुक्रवार को हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी टीपीनगर फीडर पर मेंटेनेंस 11 से तीन बजे तक चला। जिसकी वजह से मेगा मेंशन जीप ग्रीन ,ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रही। पीरबहोड़ा उपकेंद्र 11 केवी पर सुबह 10 से दो बजे तक कार्य कराया गया। यहां भी कूर्मांचलनगर, मुंशीनगर आदि कालोनियों में सप्लाई बाधित हुई। वीरसावरकरनगर 1...