गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शीतला माता रोड स्थित शहीद भगत सिंह चौक के समीप सोमवार सुबह मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से आठ इलाकों में पेयजल सप्लाई ठप हो गई। पानी नहीं पहुंचने के कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। देर शाम पानी की सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह करीब छह बजे पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई। इसके टूटने से सेक्टर-तीन, पांच, छह, 21, 22, 23, पालम विहार और अशोक विहार में पेयजल सप्लाई चरमरा गई। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया था। पानी की सप्लाई को दुरुस्त करवा दिया है। देर शाम पानी की सप्लाई इन क्षेत्रों में पहुंच गई। सेक्टर-पांच आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि जैसे ही उन्हें पे...