बोकारो, मई 1 -- एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बुधवार को वरीय पुलिस अधिकारी के सहमति से आठ इंस्पेक्टर का स्थान परिवर्तन किया। साथ ही 15 सब इंस्पेक्टर का भी स्थान बदला है। परंतु कई थानेदार अब भी बेहतर प्रोफार्मेंस न करने के बावजूद लंबे समय से अपने स्थान पर बने हुए है। चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम का स्थानांतरण साइबर थाना प्रभारी के रूप में किया गया है, जबकि साइबर थाना में कार्यरत पिंकू कुमार यादव को चास थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर दिवाकर मंडल को चंदनकियारी अंचल से पुलिस केंद्र, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय को जरीडीह अंचल से चंदनकियारी अंचल, बीटीपीएस थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को जरीडीह अंचल, महिला इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी को पुलिस केंद्र से बीटीपीएस थाना का प्रभारी बनाया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके रा...