हरदोई, जुलाई 3 -- हरदोई/पिहानी, संवाददाता। जनपद के पिहानी से प्रसिद्ध सातवी मोहर्रम का जुलूस गुरुवार आठ इंस्पेक्टरो की निगरानी में निकलेगा। 24 घंटे भ्रमण करने वाले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 25 सब इंस्पेक्टर, सौ कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी,महिला पुलिस और सीओ सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इंस्पेक्टर विद्यासागर ने बताया कि जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी। सातवीं मोहर्रम का जुलूस मीरसराय इमामबाड़े से उठकर गश्त करता हुआ बड़ा चौराहा होते हुए चौहट्टा मस्जिद के पास पहुंचता है। यहां पर खुरमुली से आए जुलूस का विलय होता है। मुकामी रास्तो से गश्त करता हुआ जुलूस कटरा बाजार स्थित रौजा सदर जहां पहुंचता है यहां लोहानी से आए एक अन्य जुलूस का विलय होता है। रौजा गेट पर ही मौलाना मजलिस को खिताब करते हैं। जुलूस में भारी स...