मैनपुरी, नवम्बर 28 -- किशनी। नगला रमू में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर पांच माह 27 दिन बाद कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि बारात से एक दिन पहले आठ आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़िता व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और सोने-चांदी के आभूषण, नकदी लूट कर सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। बाद में कोर्ट के निर्देश पर घटना का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रमू निवासी सुमन पत्नी किशन चंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र आशिक उर्फ आशू का 1 जून को मंडप कार्यक्रम था और बारात 2 जून को जानी थी। एक जून की रात 11 बजे आठ आरोपी राकेश पुत्र रामदुलारे, बीटू उर्फ शिवम, शैलेष पुत्र राकेश, संजू उर्फ अनिल, राहुल पुत्र सर्वेश, विनय उर्फ बीटा, पि...