सीवान, दिसम्बर 22 -- सिसवन। थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आठ आरोपियों के घरों पर रविवार को इश्तहार चिपकाए। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के आषड, कचनार और भीखपुर गांव में की गई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जिन आरोपियों के घरों पर इश्तहार चिपकाए गए हैं उनमें आषड गांव निवासी राजेश यादव, कचनार गांव निवासी रामेश्वर कमकर, ओमकार प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, राकेश प्रसाद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, भीखपुर गांव निवासी रिंकू देवी, गामिनी देवी और केशो महतो के घर भी इश्तहार चिपकाए गए हैं। ये सभी आरोपी पूर्व के विभिन्न मामलों में आरोपित है और फरार चल रहे थे। इश्तहार चिपकाने कर इन आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करना है। इश्तहार में स्पष्ट किया गया है कि यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जप्ती कर उनकी संपत्ति जब्त क...