नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, का. सं.। पटियाला हाउस कोर्ट ने इंडिया गेट पर स्वच्छ वायु की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के मामले में आठ आरोपियों की जमानत अर्जी पर मंगलवार तक आदेश सुरक्षित रख लिया है। यह मामला संसद मार्ग थाने में दर्ज किया गया था। इसमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से नौ आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। आरोप है कि ये लोग प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से माओवादी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साहिल मोंगा की कोर्ट ने जांच अधिकारी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...