हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। शहर पुलिस व सर्विलांस पुलिस टीम को गिरफ्तारी अभियान के दौरान बावन रोड पर दो पिकअप पर सवार आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिजली का तार व दो लोडर बरामद किए गए। पूछताछ के बाद पांच चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जनपद में कोतवाली शहर पुलिस व सर्विलांस पुलिस टीम सोमवार की रात में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बावन रोड से दो पिकअप पर सवार आठ लोग चोरी का बिजली का तार बिक्री करने के लिए जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने बावन रोड पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच दो पिकअप जो कि आगे पीछे आ रहे थे। उनको रोका गया। इसमें बिजली का तार देखकर पिकअप पर सवार आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में जानकारी हुई कि वह बिजली का त...