मुरादाबाद, मई 7 -- लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सईएन और अवर अभियंताओं के बीच रस्साकसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विभाग स्तर पर आठ एई के तबादले की शासन को रिपोर्ट की बात सार्वजनिक होने के बाद अभियंता गुस्से में हैं। बुधवार को 19वें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रही। बुधवार को अधीक्षण अभियंता की ओर से आंदोलित अवर अभियंता दल के प्रतिनिधि और एक्सईएन के बीच समझौता का प्रयास बेनतीजा रहा। धरना के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ऐलान किया गया कि हम उत्पीड़न से डरने वाले नहीं हैं। जब तक हर बिन्दु पर बात नहीं होगी, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। धरना दे रहे इंजीनियरों ने कहा कि हमारे विभाग प्रमुख विभागीय कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। इंजीनियर विशाल आजाद ने कहा कि जब तक संगठन के एक-एक प्रकरण का निदान नहीं होगा, जब तक कार्य बहि...