महाराजगंज, सितम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपात्र लाभार्थियों को आवास का पैसा दिए जाने के मामले में सोनवल ग्राम पंचायत की प्रधान शिखा भारती व तत्कालीन सचिव नागेन्द्र कुमार पांडेय को डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के भीतर साक्ष्यों सहित जवाब-तलब किया है। समय पर स्पष्टीकरण न मिलने पर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सीडीओ के पत्र और जांच रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि ग्राम पंचायत सोनवल में पात्रता मानकों की अनदेखी करते हुए आठ अपात्र व्यक्तियों को आवास की मंजूरी दे दी गई। शिकायत पर डीएम के आदेश पर सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने 14 जून को जांच कर रिपोर्ट दी थी। जांच आख्या बीडीओ के पत्र के माध्यम स...