भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 22 अप्रैल की रात्रि 3 बजे अप कामाख्या-गया एक्सप्रेस के सबौर रेलवे स्टेशन पर खगड़िया जिले के मोजाहिदपुर निवासी 24 वर्षीय छात्रा काजल कुमारी के साथ हुई लूटकांड की घटना के दौरान ट्रेन से गिरने के बाद मौत मामले में जीआरपी की टीम ने बांका और भागलपुर से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। दोनों के पास से जीआरपी की टीम ने 1300 रुपया नकद बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी डकैती, लूट जैसे संगीन वारदातों में पूर्व में भी वांछित रहे हैं। साहिबगंज के अपराधी गिरोह ने इस लूटकांड को अंजाम दिया था। कुल आठ अपराधी इस घटना में शामिल थे। छह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मुख्य मास्टर माइंड साहिबगंज का ही रहने वाला है। उसी के नेतृत्व में सभी अपराधी ट्रेन में लूट के लिए साहिबगं...