बलरामपुर, अगस्त 26 -- निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन एवं परिसर में गंदगी पाई गई। अस्पताल परिसर में भारी मात्रा में जल जमाव पाया गया जिसमें मच्छरों के लार्वा मिले। निरीक्षण के समय गार्ड विजय कुमार, दुलारी देवी, मीरा देवी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका गुप्ता, बीसीपीएम अमरेंद्र सिंह, ब्लॉक लेखा प्रबंधक लाल बाबू मौर्य एवं एलएचवी सुदेश अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषी कर्मचारियों पर कठोर ...