जमशेदपुर, जून 15 -- सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक और टाटा स्टील में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हरि सिंह राजपूत 10 वर्ष से समाजिक सेवा में जुटे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। वे अबतक शहर के विभिन्न क्षेत्रों की 8 अनाथ बच्चियों की पढ़ाई का खर्च अपने वेतन से उठा रहे हैं। हर रक्षाबंधन पर हरि सिंह खास परंपरा निभाते हैं, वे ऐसी बच्चियों की खोज करते हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं, लेकिन उनमें पढ़ाई के प्रति जुनून है। वे उन बच्चियों से राखी बंधवाते हैं और बदले में उनकी पूरी शिक्षा का दायित्व उठाते हैं। पिछले साल रक्षाबंधन पर वे जमशेदपुर से 45 किलोमीटर दूर नीमडीह प्रखंड के चालियामा गांव स्थित बनकाटी टोला पहुंचे, जहां कांदरी सिंह (15) अपनी तीन छोटी बहनों...