पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आठ अगस्त से लगातार मूसलाधार बारिश होगी जिससे बाढ़ की आशंका को बल मिल रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान ऐसा ही बता रहा है। हालांकि बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी का आलम रहा। बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि बूंदाबांदी का परिमाण एक मिलीमीटर बताया गया। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं और अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। जिले भर में धान रोपनी का कार्य अब लगभग पूरा हो गया है। पिछले दो दिनों की बारिश से शहर में जलजमाव की परेशानी अभी भी कई इलाकों में बरकरार है। दूसरी और महानंदा, परमान समेत कई नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। लोगों को लग रहा है कि यदि 8 अगस्त से गंभीर वर्षा होत...