पूर्णिया, अगस्त 8 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सावन मास के अंतिम दिन आठ अगस्त को मनिहारी घाट से मदनेश्वर धाम मदनपुर एवं सुंदरीमठ कुर्साकांटा जाने वाले शिव भक्त कांवरियों के लिए जलालगढ़ दर्जियाबाड़ी मोड़ के शामिल एनएच 27 पर एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रसिद्ध लोक गायकों द्वारा शिव भजन की प्रस्तुति की जाएगी। आयोजन के संबंध ने मुख्य जानकारी आयोजनकर्ता चंद्रशेखर सिंह ने देते हुए बताया कि पिता अरुण कुमार सिंह एवं माता निर्मला देवी के आशीर्वाद से दादा एवं दादी के नाम पर स्वर्गीय मुसुकलाल सिंह एवं सीता देवी स्मृति सेवा शिविर आठ अगस्त दिन शुक्रवार को लगाया जाएगा। सेवा शिविर में भजन, फलाहार, पेयजल, आराम करने हेतु व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा आदि का प्रबंध रहेगा। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह, तबरेज आल...