खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी आठ अगस्त को राजद द्वारा दलित व अतिपिछड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रहीमपुर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित की जाएगी। यह बातें कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कही। कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। इस दौरान जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि दलित ,अतिपिछड़ा सम्मान समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल मौजूद रहेगें। इस कार्यक्रम में खगड़िया जिला के हजारों दलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित होंगे।वहीं बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टीपदाधिकारी व कार्यकत्र्ता जिले के सभी बूथों का दौरा कर जानकारी लेंगे कि वोटरों का नाम ड्राफ्ट रोल में क...