दरभंगा, अगस्त 1 -- हायाघाट। प्रखंड के सुरहाचट्टी चौक पर गुरुवार को भाजपा हायाघाट विस क्षेत्र स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य हायाघाट विस क्षेत्र में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करना, सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना व आगामी चुनावों की तैयारी को गति देना है। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जनक नंदनी जानकी की जन्म स्थली पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण कार्यक्रम में आठ अगस्त को चलने का आह्वान किया। पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं व जनसंपर्क के माध्यम से संवाद पर विशेष जोर देने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। कार्यशाला में भ...