बक्सर, जुलाई 29 -- विराजमान तंत्र साधना के लिए मंदिर प्रख्यात, 450 वर्ष पूर्व हुई थी स्थापना तंत्र साधना करने वाले श्रद्धालु दूर-दूर से साधना के लिए आते है फोटो संख्या-12, कैप्सन- शहर के लाला रोड स्थित मां भगवती की प्रतिमा। डुमरांव, संवाद सूत्र। शहर के लालाटोली रोड स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती मंदिर का वार्षिकोत्सव आगामी आठ अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आयोजकों द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बताया जाता है कि राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का यह मंदिर पूरे शाहाबाद में दस महाविद्या के पूजन का इकलौता तांत्रिक मंदिर है, जहां साधकों की मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर में प्रधान देवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा के अलावा बगलामुखी माता, तारा माता, दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव व मातंग...