काशीपुर, सितम्बर 23 -- काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने प्रेसवार्ता कर बीते दिनों मौ.अल्ली खां क्षेत्र में निकाले गए बिना अनुमति जुलूस के दौरान हुई अराजकता और ई-रिक्शा चालकों की तरफ से रजिस्ट्रेशन शुल्क का विरोध जैसे मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट किया। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर दीपक ने कहा कि रविवार रात हुई घटना में पुलिस पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़ और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...