हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजन के लिए डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया। जिसमें समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जिले में 1 से 19 वर्ष के लगभग 717247 बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेन्डाजोल की गोली समस्त स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि 08 अक्तूबर को दवा खाने से वंचित बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को दिनांक 15 अक्तूबर को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...