पीलीभीत, नवम्बर 28 -- दियोरिया कला। पुरानी रंजिश को लेकर हुए हत्याकांड में पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को मानपुर चौराहे से तथा पांच आरोपियों को मनपुरा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के जेल जाने और गांव में हुए घटनाक्रम के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात रहा। मंगलवार शाम को दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पंसड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में लापरवाही बरतने पर एसपी अभिषेक यादव ने थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, बीट आरक्षी अखिलेश यादव को निलंबित कर दिया था। नवागत थानाध्यक्ष गौतम सिंह ने मुरारी लाल, मेवाराम, बादशाह, राम औतार, अमन, शिवम, सूरज पाल एवं आशीष ...