भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर शहर के आठों शहरी पीएचसी पर रेफ्रिजरेटर लगेगा। ताकि अस्पताल में उपलब्ध महत्वपूर्ण दवा, इंजेक्शन व टीका को सुरक्षित रखा जाएगा। इसको लेकर बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लिमिटेड ने दिल्ली की एएएससी इंटरप्राइजेज को 210 लीटर क्षमता का 1107 रेफ्रिजरेटर (स्टेबलाइजर के साथ) का ऑर्डर दे दिया है। जिसकी कुल कीमत तीन करोड़ 28 लाख 52 हजार 439 रुपये है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि रेफ्रिजरेटर मिलने के बाद उसे शहरी पीएचसी बरारी, यूपीएचसी सराय किलाघाट, यूपीएचसी सच्चिदानंदनगर, यूपीएचसी मोहद्दीनगर, यूपीएचसी बुधिया, यूपीएचसी रेकाबगंज, यूपीएचसी चंपानगर व यूपीएचसी हुसैनाबाद में लगाया जाएगा। अन्य रेफ्रिजरेटर भागलपुर के आठ समेत बिहार के हरेक शहरी पीएचसी पर एक-एक की संख्या मे...