शामली, जुलाई 16 -- आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों और पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा कि इसी वर्ष आठवें वेतन आयोग की घोषणा से कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनरों में खुशी का माहौल था लेकिन अभी तक आयोग का गठन नहीं की गया। फाइनेन्शियल बिल में पूर्व पेंशनरी नियमों में बदलाव करके पेंशनरों के समूह में भेद पैदा करने का प्रयास किया, जिसका मतलब यह हुआ कि 31 दिसम्बर तक सेवानिवृत्त पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण नहीं किया जाएगा। जिससे पूरे देश के कर्मचारियों, शिक्षकांे व पेंशनरों में आक्रोश है। उन्होंने फाइनेन्शियल बिल में पेंशनरी के नियमों बदलाव को निरस्त करने, आठवें वेतन आयोग का...