वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आठवें वेतन आयोग के गठन और सातवें के अनुसार बोनस देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में रेल यूनियनों ने शुक्रवार को धरना दिया। लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय पास हुई धरना सभा में एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के मंडल मंत्री एनबी सिंह ने कुछ अफसरों पर मनमानी और शोषण का आरोप लगाया। साथ ही अपनी मांगों के प्रति स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि रेलवे कॉलोनी में जलजमाव, क्वार्टर की छतों से बारिश का पानी टपकना और कर्मचारियों से 12 घंटे की ड्यूटी लेने जैसी समस्याओं पर प्रशासन को विचार करना चाहिए। अध्यक्षता मथुरा तिवारी और संचालन कन्हैया सिंह, राणा राकेश रंजन कुमार, चंद्रशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शहीदी दिवस पर एंटी लेबर कोड का जताया विरोध वर्ष 1968 की हड़ताल में शहीद रेलकर्मियों की...