लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। एनई रेलवे मजदूर यूनियन, लखनऊ मंडल के बैनर तले रेल कर्मियों ने आठवें वेतन आयोग के गठन और पीएलबी बोनस सीलिंग में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन मंडल मंत्री आरएन गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों रेल कर्मचारी और यूनियन पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एके रावत, मनोज कुमार सिंह, प्रिया पुरवार, मन्नू पांडे, संपतराम मीणा, तेज प्रकाश, राजन सक्सेना, सफदर हुसैन, नैयर अहमद, ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी सिंह, सुभाष मीणा, नसीम अहमद, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव और भानु प्रताप सिंह आदि रेल कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...