बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आठवें वेतन कमेटी गठन की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन। कर्मचारियों ने भारत सरकार और उनकी नीतियों के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही मांगों को लेकर जल्द प्रयागराज मंडल जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के खुर्जा जंक्शन अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि सबसे पहले 1968 के अमर शहीदों का नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने भारत सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग की कमेटी का गठन नहीं करने की निंदा की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय से कमेटी का गठन नहीं किया गया तो रेल कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और रेलवे लाइन पर जाम लगाया जाएगा। इस दौरान हरीश कुमार, दिनेश शर्मा, श्याम सिंह, राम प्रकाश, तेजवीर सिंह, ...