वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश वाराणसी शाखा की मासिक बैठक रविवार को नदेसर स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में हुई। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में पेंशन विरोधी संशोधनों को वापस लेने, आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को सभी पेंशनरों पर लागू करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में किराया में पहले की तरह छूट देने, कोरोना काल का 18 माह का रोका गया महंगाई भत्ता जारी करने की मांग की गई। वहीं चिकित्सा प्रतिपूर्ति का तय समय में निस्तारण करने, डिजिटल परिचय पत्र बारकोड के साथ जारी करने, कोषागार में पेंशनरों के कक्ष का निर्माण जल्द पूरा करने की भी मांग की गयी। जिला मंत्री जयराज बहादुर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त अमीनों...