मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की मासिक सभा भोपा रोड स्थित पेंशन भवन में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता इंजी. बी आर शर्मा ने करते हुए बताया कि आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में डीएम एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी उपस्थित होकर पेंशनर्स की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। सभा का संचालन महामंत्री इंजी डी के गुप्ता द्वारा किया गया। इंजी पी के गुप्ता ने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार द्वारा आठवे वेतन आयोग का गठन कर दिया गया है परंतु पेंशन पुनरीक्षण को आठवे वेतन आयोग में शामिल नहीं किया गया है तथा देश के सभी पेंशनर्स संगठन सरकार की इस नीति का विरोध कर रहे हैं। संगठन भी सभी के साथ मिलकर अपनी मांग पूरे होने तक...