शामली, नवम्बर 30 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसियेशन ने केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी समस्याओं को भी शामिल करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियांे ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने अपनी पेंशन संबंधित समस्याओं को लेकर मशाल जुलूस निकाला तथा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन के भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के संकल्प पत्र से देशभर के पेंशनरों में आक्रोश है। इसका मुख्य कारण पूर्व में अभी तक गठित केन्द्रीय वेतन आयोगों के विषय बिंदु में पेंशनरों की पेंशन एवं अन्य लाभों का संदर्भ शामिल रहता रहा है लेकिन आठवें वेतन आयोग के संकल...